चौकी प्रभारी 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

देहरादून, 14 मई 2025: सतर्कता अधिष्ठान ने आईएसबीटी चौकी प्रभारी, थाना पटेलनगर, उप-निरीक्षक देवेंद्र खुगशाल को 1,00,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता के दोस्तों का नाम भूमि विवाद की जांच से हटाने के लिए 5 लाख की रिश्वत मांगी गई थी। सतर्कता विभाग ने ट्रैप टीम बनाकर कार्रवाई की।
अभियुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज, पूछताछ जारी। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की। भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 1064 और व्हाट्सएप 9456592300 पर संपर्क करें।