माँ श्रीधारी देवी मंदिर में जल संकट: विधायक किशोर उपाध्याय ने उठाया मुद्दा, कैबिनेट मंत्री से की हस्तक्षेप की मांग

माँ श्रीधारी देवी मंदिर में जल संकट: विधायक किशोर उपाध्याय ने उठाया मुद्दा, कैबिनेट मंत्री से की हस्तक्षेप की मांग
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 मई 2025। माँ श्रीधारी देवी मंदिर में जल की उपलब्धता न होने के कारण मंदिर परिसर में हो रही असुविधाओं और श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों को लेकर टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने कड़ा रुख अपनाया है। उपाध्याय ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को पत्र लिखकर इस समस्या के त्वरित समाधान का अनुरोध किया है।

उपाध्याय ने बताया कि मंदिर में जल संकट के कारण न केवल पूजा-अर्चना में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मामले में पौड़ी के जिलाधिकारी और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।”माँ श्रीधारी देवी मंदिर हमारी आस्था का प्रमुख केंद्र है। जल की कमी के कारण श्रद्धालुओं और मंदिर प्रशासन को हो रही परेशानी अस्वीकार्य है। इस समस्या का स्थायी समाधान जरूरी है,”

उन्होंने कैबिनेट मंत्री से इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेकर जलापूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि मंदिर में सुचारु व्यवस्था बहाल हो सके और श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। स्थानीय लोग और श्रद्धालु भी इस पहल का स्वागत कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही इस समस्या का निदान होगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories