जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ओनालगांव में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल । प्रतापनगर ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ओनालगांव में 15 मई 2025 को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन, खोज एवं बचाव, प्राथमिक सहायता तथा जनजागरूकता संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के निर्देशन में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान 62 छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय कार्मिकों को प्राथमिक उपचार, CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन), आपदा की स्थिति में इंप्रोवाइज्ड स्ट्रेचर निर्माण, आपातकालीन नंबरों की जानकारी, खोज एवं बचाव में प्रयुक्त मूलभूत उपकरणों के उपयोग और स्कूल सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
यह प्रशिक्षण जनपद टिहरी में नियुक्त मास्टर ट्रेनर श्री अनिल सकलानी द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुभाष कुमार दक्ष ने भी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आपदा के समय आत्म-सुरक्षा एवं सामूहिक जागरूकता के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्टाफ को आपदा की स्थिति में त्वरित, प्रभावी एवं समन्वित प्रतिक्रिया के लिए सक्षम बनाना रहा, जो आपदा प्रबंधन की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।