राज्य वित्त आयोग ने की ग्राम निकायों के साथ बैठक, वित्तीय सशक्तिकरण पर दिया जोर

पौड़ी। पौड़ी स्थित विकास भवन सभागार में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. रवि शंकर की अध्यक्षता में जिला, क्षेत्र एवं ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायतों के वित्तीय प्रबंधन, संसाधनों के न्यायसंगत वितरण और स्थानीय विकास के लिए आवश्यक वित्तीय सशक्तिकरण पर चर्चा हुई।
आयोग अध्यक्ष ने कहा कि पंचायतों को वित्तीय रूप से सक्षम बनाना प्राथमिकता है, ताकि वे स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को प्रभावी रूप से कर सकें। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मिले सुझावों को आगामी योजनाओं में शामिल किया जाएगा।
बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए बजट वृद्धि की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने त्रिस्तरीय व्यवस्था में क्षेत्र पंचायतों को कम बजट मिलने पर चिंता जताई और बजट में संतुलन की आवश्यकता बताई।
आयोग ने आश्वस्त किया कि सभी व्यावहारिक सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, एसडीओ वन आयशा बिष्ट, डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व निकाय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।