केमवालगांव में जिलाधिकारी की उपस्थिति में की गई क्रॉप कटिंग

केमवालगांव में जिलाधिकारी की उपस्थिति में की गई क्रॉप कटिंग
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित शनिवार को ग्राम केमवालगांव, राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र, रानीचौरी पहुंचे, जहां उनकी उपस्थिति में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की गई।

गांव के दो खेतों में 30 वर्ग मीटर के प्लॉट बनाए गए, जिसमें क्रमशः 11.37 किलो तथा 7.80 किलो उपज प्राप्त हुई। दोनों प्रयोगों को ऑनलाइन ऐप की सहायता से संपादित किया गया। क्रॉप कटिंग प्रयोगों से फसलों के उत्पादन को मापा जाता हैं। इन प्राप्त आंकड़ों से सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को तैयार किया जाता है, जिसमें अंतिम छोर तक किसानों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को गांव में नगदी फसल लगाने, जिसमें पानी की कम मात्रा की आवश्यकता हो और जंगली जानवरों से भी सुरक्षित रहे, लगाने को कहा। साथ ही उद्यान विभाग से संपर्क कर अन्य आवश्यक जानकारी एवं बीज लेने को कहा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र और पंचायत घर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने गांव के आंगनवाड़ी केंद्र को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट करने तथा पंचायत घर में कंप्यूटर लगा कर लोगों को सुविधा देने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान राखी, नायब तहसीलदार टिहरी सहित सहायक भूलेख अधिकारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी, गांव के किसान तथा अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories