तपोवन-कुंजापुरी रोपवे परियोजना को मिली हरी झंडी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जताया सरकार का आभार

तपोवन-कुंजापुरी रोपवे परियोजना को मिली हरी झंडी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जताया सरकार का आभार
Please click to share News

—डी.पी. उनियाल, गजा, टिहरी

टिहरी गढ़वाल । नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के तपोवन से कुंजापुरी मंदिर तक प्रस्तावित रोपवे परियोजना को लेकर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। रोपवे के तकनीकी संचालन और अनुरक्षण के लिए एक प्रतिष्ठित फर्म के चयन को मंजूरी दी गई है। इस निर्णय से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री सुबोध उनियाल ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों और बढ़ती पर्यटक संख्या को देखते हुए यह परियोजना यात्रियों की सुविधा और तीर्थाटन को सरल बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने जानकारी दी कि इस परियोजना के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की HTI GROUP की कंपनी Bartholet ने सहमति जताई है। यह कंपनी अपने स्वयं के खर्च पर परियोजना का आर्थिक सर्वेक्षण और विस्तृत तकनीकी परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगी। Bartholet कंपनी मूल उपकरण निर्माता होने के साथ-साथ तकनीकी परामर्शदाता के रूप में भी काम करेगी।

मंत्री उनियाल ने कहा कि तपोवन-कुंजापुरी रोपवे परियोजना को राज्य की पायलट रोपवे परियोजनाओं में शामिल किया गया है, और इसके शीघ्र निर्माण की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि परियोजना के जल्द क्रियान्वयन से क्षेत्र पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान स्थापित करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories