‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर तिरंगा यात्रा, सेना के शौर्य को किया सलाम

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर तिरंगा यात्रा, सेना के शौर्य को किया सलाम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। भारतीय जनता पार्टी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और भारतीय सेनाओं के शौर्य के सम्मान में शनिवार को गीता भवन से साईं चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर तीनों सेनाओं की वीरता और पराक्रम का जयघोष करते हुए देशभक्ति के नारे लगाए गए।

यात्रा का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में सेना को खुली छूट मिली है, जिसके चलते भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कायराना हरकतें की हैं, तब-तब उसे मुंहतोड़ जवाब मिला है।

भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत की अध्यक्षता में आयोजित इस यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। लोगों ने हाथों में तिरंगे लेकर देश की सेनाओं के सम्मान में नारेबाजी की और उनका आभार व्यक्त किया।

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि तीनों सेनाओं के पराक्रम पर देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीमाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

इस अवसर पर ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी, जिला पंचायत की प्रशासक सोना सजवाण, जाखणीधार ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, दुग्ध संघ के प्रशासक सुशील रावत, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, दिनेश डोभाल, राजेंद्र जुयाल, परमवीर पंवार, गिरीश बंठवाण, जीतराम भट्ट, जगदंबा रतूड़ी, गजेंद्र खाती, सुंदर लाल उनियाल, कमल सिंह महर, जगजीत नेगी, रघुवीर सजवाण, तौफीक अहमद, अबरार अहमद, असगर अली, अनीता कंडियाल, विमला खणका, लीला मखलोगा, मीना सेमवाल, नीलम बिष्ट, कमला चमोली, आरती सेनवान, सीमा नेगी, मनोज रमोला, बसंत चौहान, सुशील बहुगुणा, सुधीर बहुगुणा, जयेंद्र पंवार, शीशराम थपलियाल, पवन शाह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories