जिलाधिकारी ने शस्त्र पटल का निरीक्षण कर दिए सुधार के निर्देश

पौड़ी । जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सोमवार को जिला कार्यालय में शस्त्र एवं अतिरिक्त शस्त्र पटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंजिकाएं अव्यवस्थित पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित पटल सहायकों को सख्त चेतावनी दी।
डॉ. चौहान ने निर्देश दिए कि सभी पंजिकाएं व्यवस्थित और सत्यापित हों। एक पंजिका में पृष्ठ सत्यापन न होने पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को तत्काल सत्यापन कराने के निर्देश दिए। मजिस्ट्रियल जांच से संबंधित पंजिका में खामियां मिलने पर संबंधित पटल सहायक को फटकार लगाई गई और 10 दिनों में सभी कमियां दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने फाइलों को विषयवार अलग रखने तथा पटाखा लाइसेंस, गन लाइसेंस, विद्युत विभाग, पुलिस और तहसील से संबंधित पत्रावलियों की समयबद्ध समीक्षा करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुसुम तड़ियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजीत रावत सहित संबंधित पटल सहायक मौजूद रहे।