डायट टिहरी की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट परामर्शी समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 72.40 लाख की गतिविधियों को दी स्वीकृत
टिहरी गढ़वाल, 20 मई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), टिहरी गढ़वाल की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 के लिए कार्यक्रम परामर्शी समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में गत वर्ष की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने संस्थान द्वारा प्रस्तावित कुल 72.40 लाख रुपये की शैक्षणिक गतिविधियों को अनुमोदित करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में छात्रों के ड्रेसिंग सेंस में सुधार, स्वच्छता को प्राथमिकता, जंक फूड से परहेज, और मोटे अनाज को भोजन में शामिल करने पर बल दिया।
उन्होंने विद्यालयों में विज्ञान मेलों को वृहद स्तर पर आयोजित करने, प्रयोगात्मक विज्ञान शिक्षण को बढ़ावा देने, तथा बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें रोजगारोन्मुख दिशा में प्रेरित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, विद्यालय प्रबंधन समितियों को सशक्त करने तथा असंवैधानिक प्ले स्कूलों एवं निजी विद्यालयों में प्रयुक्त पुस्तकों की सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल को विशेष निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में उप निदेशक एससीईआरटी श्री कृष्णानंद बिजल्वाण, प्राचार्या डायट हेमलता भट्ट, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री एस.पी. सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) श्री नरेश चन्द्र हल्दियानी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एवं डायट के श्री दीपक रतूड़ी, श्री राजेन्द्र प्रसाद बडोनी, डॉ. वीर सिंह रावत, श्री आनन्द मणि पैन्यूली, श्री प्रमोद पैन्यूली, श्री बृजपाल रावत, श्री देवेंद्र सिंह भंडारी, श्री नरेश चंद्र कुमांई, डॉ. सुमन नेगी, श्रीमती सीमा शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।