अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर जागरूकता और प्रेरणा का संदेश

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर जागरूकता और प्रेरणा का संदेश
Please click to share News

ऋषिकेश। आज पं. ललित मोहन शर्मा परिसर स्थित मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में जैव विविधता के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड की कनिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. श्वेता पेटवाल ने ऑनलाइन व्याख्यान के माध्यम से छात्रों को जैविक संसाधनों के सतत उपयोग व संरक्षण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैव विविधता पृथ्वी पर जीवन के हर रूप को समेटे हुए है और इसका संरक्षण हमारे अस्तित्व के लिए अनिवार्य है।

यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत ने ऑनलाइन जुड़ते हुए छात्रों को संबोधित किया और कहा कि जैव विविधता हमारे पर्यावरण की रीढ़ है, जिसे सुरक्षित रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी है।

परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रकृति से जुड़ाव और उसके संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए युवाओं से इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता एवं UCOST जिला समन्वयक प्रो. जी.के. धींगरा ने जैव विविधता के वैज्ञानिक पक्ष को छात्रों के समक्ष सरल व प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया और संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में MLR की छात्रा प्रियंका को प्रथम, आशिका राणा को द्वितीय एवं ऋतु पांडे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें प्रकृति के प्रति संवेदनशील और जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा भी मिली।

#InternationalBiodiversityDay2025
#ShridevSumanUniversity
#UCOST
#BiodiversityAwareness
#SustainableFuture
#Rishikesh


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories