मनरेगा कार्य योजना को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

उत्तरकाशी, 22 मई 2025। मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्देश दिए गए कि मनरेगा व्यय का 60% जल संरक्षण व संवर्धन कार्यों पर और 40% अन्य विकासात्मक कार्यों पर खर्च किया जाए।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में जॉब कार्डधारकों के अनुसार कार्य योजना बनाने, पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने, और इको-फ्रेंडली गतिविधियों को बढ़ावा देने पर बल दिया। वनीकरण, बायोफेंसिंग, इंटरलॉकिंग टाइल्स जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही गई।
बैठक में सीडीओ एस.एल. सेमवाल, परियोजना निदेशक अजय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, बीडीओ दिनेश जोशी समेत अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।