वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया

वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया
Please click to share News

देहरादून, 22 मई 2025 । वन अनुसंधान संस्थान (FRI), देहरादून में “प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास” थीम के साथ अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में पोस्टर प्रस्तुति, पक्षी अवलोकन और पौधों की पहचान जैसी शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

पक्षी अवलोकन का मार्गदर्शन वन संरक्षण प्रभाग के प्रमुख डॉ. अरुण प्रताप सिंह ने किया, जबकि पौधों की पहचान संबंधी गतिविधियों का नेतृत्व वन वनस्पति विज्ञान प्रभाग के वैज्ञानिक डॉ. पी. के. वर्मा ने किया। एमएससी एवं पीएचडी छात्रों सहित वैज्ञानिक, अधिकारी व तकनीकी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर परियोजना “Forest Fire Research and Knowledge Management” के तहत तैयार वनाग्नि जागरूकता हेतु सूचना, शिक्षा और संचार (IEC) सामग्री का विमोचन संस्थान की निदेशक डॉ. रेणु सिंह द्वारा किया गया। यह सामग्री 7 भाषाओं—हिंदी, अंग्रेज़ी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम—में तैयार की गई है, जिसमें पोस्टर, बैनर, बच्चों की पुस्तकें, रेडियो जिंगल्स, फायर मैस्कॉट और सोशल मीडिया कैंपेन शामिल हैं। यह सामग्री विभिन्न राज्यों के वन विभागों को साझा की गई है ताकि वर्तमान अग्नि सीजन में इसका प्रभावी उपयोग हो सके।

डॉ. रेणु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “जैव विविधता संरक्षण मानव अस्तित्व से जुड़ा नैतिक दायित्व है और इसकी रक्षा जीवन के संरक्षण हेतु अनिवार्य है।”

कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के विस्तार प्रभाग तथा सिल्वीकल्चर एवं वन प्रबंधन प्रभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories