दूरस्थ विद्यालय गलियाखेत में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

टिहरी गढ़वाल 22 मई 2025। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार तथा अपर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में प्रतापनगर ब्लॉक के दूरस्थ राजकीय इंटर कॉलेज, गलियाखेत में आपदा प्रबंधन, खोज-बचाव, प्राथमिक उपचार एवं जन-जागरूकता विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर श्री अनिल सकलानी द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय के 198 छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, CPR (हृदय व फेफड़े पुनर्जीवन प्रक्रिया), आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, इम्प्रोवाइज स्ट्रेचर निर्माण, आपातकालीन सेवाओं के नंबरों की जानकारी, तथा खोज-बचाव में प्रयुक्त बुनियादी उपकरणों एवं स्कूल सेफ्टी प्रोटोकॉल के बारे में व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिवाकर पैन्यूली ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आपदा के समय आत्मनिर्भरता एवं सजगता को आवश्यक बताया तथा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों और कार्मिकों की सराहना की।