घनसाली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

घनसाली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
Please click to share News

बाल अधिकार, सड़क सुरक्षा, विकलांग जन कल्याण एवं मानव तस्करी से सुरक्षा पर दी गई विस्तृत जानकारी

टिहरी गढ़वाल, 23 मई 2025 । माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में एवं श्री योगेश कुमार गुप्ता, जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में मई माह के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न जनजागरूकता अभियानों के तहत आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, घनसाली में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शिविर की अध्यक्षता कर रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने उपस्थित छात्राओं को बाल विवाह, बाल श्रम, बच्चों के विधिक अधिकार, तथा विकलांग व्यक्तियों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन एवं अन्य लाभ योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, अवैध मानव तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण से पीड़ित व्यक्तियों के लिए उपलब्ध विधिक सहायता योजना 2015 पर भी प्रकाश डाला गया।

श्री त्रिपाठी ने “उड़ान शोषण से स्वतंत्रता”, “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा”, “बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड”, “बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड” एवं विकलांग व्यक्तियों हेतु विशेष अभियान जैसी पहलों की महत्ता पर भी विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां ने NALSA हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी दी और “राहवीर योजना” के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को सहायता प्रदान करने वाले नागरिकों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि और अन्य लाभों के बारे में भी बताया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे राहवीर बनकर मानव सेवा में योगदान दें।

शिविर में NALSA थीम सॉन्ग “एक मुट्ठी आसमान” भी चलाया गया, जिसने कार्यक्रम को भावनात्मक और प्रेरणादायी रूप प्रदान किया।

इस जागरूकता शिविर में थाना पुलिस घनसाली के सब-इंस्पेक्टर श्री सुनील कुमार, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रमिला रौथान नेगी, शिक्षिकाएं रेखा डंगवाल, कुमारी स्वाति सिंह, मीनाक्षी टम्टा, पूनम, बबीता पुरोहित, छात्राएं, और विधिक सेवा प्राधिकरण की अधिकार मित्र श्रीमती अनिता देवी एवं मीनाक्षी देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह शिविर न केवल छात्राओं में विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी प्रदान कर गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories