लखवाड़ बांध प्रभावितों की समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक

टिहरी गढ़वाल 23 मई 2025। लखवाड़ जलविद्युत परियोजना से प्रभावित काश्तकारों की समस्याओं के समाधान हेतु आज शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला सभागार, नई टिहरी में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों द्वारा भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया।
प्रभावितों ने मांग की कि अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बढ़ाया जाए, नई भूमि का उचित अधिग्रहण किया जाए, परिसंपत्तियों का विस्तृत सर्वेक्षण हो, राजस्व ग्रामों का नियोजित विस्थापन किया जाए, कृषि मजदूरी में वृद्धि की जाए, प्रभावित परिवारों को रोजगार में आरक्षण दिया जाए तथा उनके बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाए।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैठक में मौजूद एसडीएम धनोल्टी को निर्देशित किया कि वे संबंधित विभागों से समन्वय कर एक माह के भीतर सभी प्रभावित क्षेत्रों का समग्र सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा, एलएंडटी कंपनी को निर्देश दिए गए कि वह कुशल और अकुशल कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए संघर्ष समिति से संपर्क करें तथा प्रभावितों के बच्चों के साक्षात्कार की प्रक्रिया आरंभ करें।
बैठक में एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, उत्तराखंड जल विद्युत निगम से राजीव अग्रवाल, एलएंडटी कंपनी से वी.एम. श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
संघर्ष समिति की ओर से डॉ. वीरेंद्र रावत (अध्यक्ष), महिपाल सजवाण (संयोजक), प्रदीप कवि (महासचिव), जयपाल राणा, शूरवीर रावत, बचन पुंडीर, अनिल पंवार, सरदार मल्ल, संदीप चौहान एवं विक्रम चौहान सहित अनेक प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।