सपनों की उड़ान में पुस्तकालय बना पंख– “यूकेएसएसएससी ग्रुप-सी परीक्षा में सफलता पाने वाले विपिन जोगियाल की प्रेरणादायक कहानी”

सपनों की उड़ान में पुस्तकालय बना पंख– “यूकेएसएसएससी ग्रुप-सी परीक्षा में सफलता पाने वाले विपिन जोगियाल की प्रेरणादायक कहानी”
Please click to share News

‘‘असफलता से हार न मानने वाले ही अपने सपनों को सच्च साबित करते हैं-विपिन जोगियाल ‘‘

टिहरी गढ़वाल। “असफलता से घबराने वाले नहीं, उससे लड़ने वाले ही जीतते हैं”– यह कहावत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ग्रुप-सी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले ढुंगीधार गांव के विपिन जोगियाल पर एकदम सटीक बैठती है। विपिन ने न केवल अपनी मेहनत और हौसले से सफलता हासिल की, बल्कि इस उपलब्धि का श्रेय जिला पुस्तकालय की डिजिटल व्यवस्थाओं को भी दिया, जो उनकी तैयारी का अहम आधार बनी।

दोहरे संघर्ष से तीसरी बार की सफलता

विपिन की यह सफलता आसान नहीं रही। उन्होंने 2017 में ऋषिकेश स्थित मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उसी वर्ष से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी। दो बार मिली असफलता – 2023 में UKPSC इंटरव्यू रद्द और 2024 की लिखित परीक्षा में कुछ अंकों से पिछड़ने के बावजूद विपिन ने हार नहीं मानी। 2025 में उन्होंने यूकेएसएसएससी ग्रुप-सी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर यह सिद्ध कर दिया कि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

डिजिटल पुस्तकालय बना सफलता का साथी

विपिन ने बताया कि उन्होंने श्रीदेव सुमन जिला राजकीय पुस्तकालय, बौराड़ी की डिजिटल सुविधाओं का पूरा लाभ उठाया। अगस्त 2024 से वह नियमित रूप से पुस्तकालय आने लगे और ऑनलाइन पुस्तकें, इंटरनेट व वाई-फाई जैसी आधुनिक व्यवस्थाओं की मदद से अपनी तैयारी को नई दिशा दी। यही नहीं, इस पुस्तकालय के हाइटेक संसाधनों ने उन्हें परीक्षा में सफलता दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई।

पुस्तकालयों का कायाकल्प– युवाओं के लिए वरदान

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुरूप जनपद के ऐतिहासिक पुस्तकालयों को आधुनिक लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। 100 वर्ष से अधिक पुराने श्रीदेव सुमन पुस्तकालय के नवीनीकरण से युवाओं में अध्ययन के प्रति रूचि बढ़ी है और यह परीक्षार्थियों के लिए एक सशक्त शैक्षिक मंच बन चुका है।

विपिन की सफलता से गांव में हर्षोल्लास

विपिन की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता सोबन जोगियालदिला देवी के साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। उनका सपना जनसेवा का था और अब सिंचाई विभाग में मानचित्रकार (सिविल) के पद पर नियुक्ति की अंतिम प्रक्रिया दस्तावेज सत्यापन के बाद पूर्ण होगी।

लाइब्रेरी प्रभारी की सराहना

लाइब्रेरी प्रभारी सुभद्रा नेगी ने विपिन की लगन और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए बताया कि पुस्तकालय के नवीनीकरण के बाद छात्रों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। डिजिटल सुविधाएं युवाओं के लिए एक नया मार्ग खोल रही हैं, जिससे आगामी समय में और अधिक प्रतियोगी परीक्षार्थी सफलता प्राप्त कर सकेंगे।


“विपिन की सफलता हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो असफलता से घबराता है। जिला पुस्तकालय जैसे संसाधन यदि सही तरीके से उपयोग किए जाएं, तो सपनों को साकार करना सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, बल्कि एक सच्चाई बन सकता है।”


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories