देवप्रयाग में अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 24 मई । अरण्यक जन सेवा संस्था के तत्वावधान में डिजिटल वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम और धोखाधड़ी एवं सावधानियां प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमराडां देवी भरपूर, देवप्रयाग में संपन्न हुआ। समारोह में देवप्रयाग क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज भरपूर के प्रधानाचार्य मुकेश देवराड़ी, थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत (देवप्रयाग) और संस्था सचिव इन्द्र दत्त रतूड़ी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यालय की ओर से श्री जितेन्द्र बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, वहीं मंच का कुशल संचालन ममता पंवार ने किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रतिनिधि दीपक सिंह ने संस्था द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे जागरूकता प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों से चल रही इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की सभी शिक्षण संस्थाओं और पुलिस विभाग का भरपूर सहयोग मिला है। इस दौरान साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा से संबंधित संयुक्त जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
प्रधानाचार्य मुकेश देवराड़ी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे आज के डिजिटल युग में अत्यंत आवश्यक बताया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया:
- प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को स्मार्टफोन
- द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को स्मार्ट वॉच प्रदान की गई।
समारोह में राधेश्याम रणाकोटी, अव्वल सिंह रावत, घृती जोशी, नवीन कुमार, अजय उनियाल, मनीष सिंह, क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।