ब्रेकिंग न्यूज: बड़कोट तहसील में दर्दनाक सड़क हादसा, 26 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के कुर्सिल-नगाणगांव मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। देर रात 3 से 4 बजे के बीच संतोष (26) पुत्र बूटा राम, निवासी स्यालव, थाना बड़कोट, बुलेरो (UK03TA1142) वाहन से नगाड़ से बड़कोट की ओर जा रहा था। एक किलोमीटर आगे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 70-80 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स व SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
और जानकारी की प्रतीक्षा है।