जलभराव से निजात के लिए नगर निगम ऋषिकेश की पहल, परशुराम चौक से हीरालाल मार्ग तक बन रहा नाला और सीसी रोड

ऋषिकेश 26 मई 2025। आगामी मानसून सत्र में जलभराव की perennial समस्या से राहत दिलाने हेतु नगर निगम ऋषिकेश द्वारा परशुराम चौक से हीरालाल मार्ग तक नाला निर्माण एवं सीसी मार्ग निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। विगत वर्षों में इस क्षेत्र में सबसे अधिक जलभराव की समस्या सामने आई थी, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।
नगर निगम द्वारा मानसून से पूर्व इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए लगभग 11 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण तथा 34 लाख रुपए की लागत से सीसी मार्ग निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों और ठेकेदारों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, मौके पर नाले की सफाई और अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश जारी किए गए।
निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद श्री राम कुमार संगल (गंगा विहार), अधिशासी अभियंता श्री दिनेश उनियाल, सहायक नगर आयुक्त श्री अमन कुमार, अवर अभियंता प्रभु नौटियाल, एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।
नगर निगम की यह पहल क्षेत्रवासियों को वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या से राहत दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।