अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर टिहरी में गोष्ठी का आयोजन, मिलेट मिशन बना गेम चेंजर: डॉ.धन सिंह रावत

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर टिहरी में गोष्ठी का आयोजन, मिलेट मिशन बना गेम चेंजर: डॉ.धन सिंह रावत
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 29 मई 2025। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में गुरुवार को टिहरी जनपद में सहकारिता गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की।

गोष्ठी में मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने सहकारिता चुनावों में महिलाओं को 30% आरक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि टिहरी में 25,000 लखपति दीदी तैयार की जाएं। उन्होंने सहकारी समितियों और बैंकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि टिहरी जनपद मिलेट मिशन में राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है।

मंडवा खरीद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन सहकारी समितियों को सम्मानित किया गया:

  • प्रथम: जन विकास सहकारी समिति, नरेंद्रनगर (2815 कुंतल, 25 कृषक)
  • द्वितीय: बाल गंगा किसान उत्पादक समिति (2000 कुंतल, 302 कृषक)
  • तृतीय: एमपैक्स महड देवप्रयाग (335 कुंतल, 372 कृषक)

कार्यक्रम में मंत्री द्वारा महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों को 0% ब्याज पर ₹69.50 लाख के चेक वितरित किए गए। यह राशि उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रदान की गई है। मंत्री ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें घर की मुखिया बनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और वक्ताओं ने सहकारिता व महिला सशक्तिकरण पर विचार रखे।

इस अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक धन सिंह नेगी, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सुभाष रमोला, मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राणा सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories