पर्वतजन फाउंडेशन ने शहीद गंभीर सिंह कठैत की माता से की मुलाकात: मूर्ति अनावरण की घोषणा

टिहरी गढ़वाल। पर्वतजन फाउंडेशन के सदस्यों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अमर शहीद स्वर्गीय श्री गंभीर सिंह कठैत की माता श्रीमती रामेश्वर देवी से भावपूर्ण मुलाकात की। इस दौरान शासन-प्रशासन द्वारा शहीद के प्रति की गई उपेक्षा और इसके समाधान को लेकर गहन चर्चा हुई।
फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने घोषणा की कि स्वर्गीय गंभीर सिंह कठैत को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और शहीद का दर्जा दिलाने के लिए सरकार के समक्ष नए सिरे से पैरवी की जाएगी। उन्होंने कहा, “गंभीर सिंह कठैत ने उत्तराखंड के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उनकी स्मृति को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।
पर्वतजन फाउंडेशन के सदस्य प्रांजल नौडियाल, देवेंद्र नौडियाल, अमित पंत और चंद्र मोहन नैथानी ने संकल्प लिया कि सर्व समाज और शासन-प्रशासन के सहयोग से 22 सितंबर 2025 को स्वर्गीय गंभीर सिंह कठैत के जन्मदिन पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के गणमान्य लोग एकजुट होंगे।देवेंद्र नौडियाल ने कहा, “यह अत्यंत दुखद है कि 2004 में उत्तराखंड आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग के दौरान शहीद हुए गंभीर सिंह कठैत की मूर्ति का अनावरण अभी तक नहीं हो सका। जिस तरह भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे क्रांतिकारी जनमानस के दिलों में अमर हैं, उसी तरह गंभीर सिंह कठैत उत्तराखंड के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा, “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा।” पर्वतजन फाउंडेशन ने सभी से इस नेक कार्य में सहयोग की अपील की है। सुझाव या जानकारी के लिए शिवप्रसाद सेमवाल से 9412056112 पर संपर्क किया जा सकता है।