फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने उत्तराखंड में श्री पंकज कुमार मैसन को नियुक्त किया प्रदेश अध्यक्ष

देहरादून, 21 जून 2025 । फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल (सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत) ने अपने पुनर्गठन के तहत उत्तराखंड में श्री पंकज कुमार मैसन को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के साथ ही फेडरेशन ने उत्तराखंड में व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं के हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय इकाइयों के गठन की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल देशभर के व्यापारी संगठनों को एकजुट करने वाली शीर्ष संस्था है, जिसका उद्देश्य सामूहिक शक्ति के माध्यम से व्यापारियों के हितों की रक्षा करना है। उत्तराखंड में इस दिशा में कार्य को गति देने के लिए श्री पंकज कुमार मैसन की नियुक्ति एक महत्वपूर्ण कदम है।
फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष श्री राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुशील पोद्दार और राष्ट्रीय महासचिव श्री आर.के. गौड़ ने श्री पंकज कुमार मैसन को इस सम्मानजनक पद के लिए बधाई दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री मैसन अपनी नेतृत्व क्षमता के साथ फेडरेशन के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान करेंगे और व्यापारियों के हितों के लिए समन्वय बनाए रखेंगे।
श्री पैन्यूली ने आगे कहा कि श्री मैसन के नेतृत्व में जल्द ही उत्तराखंड के सभी जिलों में फेडरेशन की इकाइयों का गठन शुरू किया जाएगा, ताकि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान और उनके हितों की रक्षा प्रभावी ढंग से की जा सके।