शारदा कॉरिडोर परियोजना पर डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, समयबद्ध डीपीआर तैयार करने के निर्देश

चम्पावत, 27 जून 2025 । शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में शारदा कॉरिडोर परियोजना की प्रगति को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना से जुड़े विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान कंसल्टेंट टीम द्वारा परियोजना की रूपरेखा पर प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें पूर्णागिरि मंदिर, शारदा रिवर फ्रंट, श्रद्धा पथ सहित प्रमुख धार्मिक व पर्यावरणीय स्थलों को शामिल किया गया है।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने परियोजना की भौगोलिक जटिलताओं को ध्यान में रखते हुए ड्रोन सर्वेक्षण कराए जाने के निर्देश दिए, ताकि स्थल की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होंने नदी तटों के सुदृढ़ीकरण, किरोड़ा नाले व जलस्रोतों में आवश्यक खनन, तथा एफएसटीपी (Fecal Sludge Treatment Plant) की स्थापना जैसे बिंदुओं पर भी गंभीर चर्चा की।
डीएम ने रिंग रोड निर्माण और पर्यटन स्थलों तक सुगम कनेक्टिविटी विकसित करने पर विशेष बल दिया, जिससे यातायात दबाव कम हो और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने निर्देश दिए कि शारदा घाट का सौंदर्यीकरण, पार्किंग, पाथवे, सड़क निर्माण, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइटिंग, पेयजल आदि से संबंधित सभी कार्यों को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) में शामिल किया जाए। सभी विभाग आपसी समन्वय से समयबद्ध डीपीआर तैयार करें ताकि कार्यों की आगामी प्रक्रिया शीघ्रता से शुरू की जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, अधिशासी अभियंता लोनिवि एम.सी. पलड़िया, टीम लीडर सत्यजीत रॉय सहित कंसल्टेंट कंपनी के विशेषज्ञ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।