सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने पंचायती चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

टिहरी गढ़वाल 02 जुलाई 2025 । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर मंगलवार, 01 जुलाई 2025 को टिहरी गढ़वाल की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) वरूणा अग्रवाल ने विकासखंड जाखनीधार में विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी तैयारियों का गहन निरीक्षण कर सभी संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को नामांकन प्रक्रिया को पूरी तरह से नियमों के अनुरूप और त्रुटिरहित करने की हिदायत दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही, मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, पानी और भोजन की व्यवस्था को समय पर सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय उठड़, बड़कोट और नंदगांव के पोलिंग बूथों का जायजा लिया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को परखा और कमियों को तत्काल दूर करने के लिए अधिकारियों को ताकीद की।इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह, आरओ दीपक पाल, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
सीडीओ के इस दौरे से स्पष्ट है कि टिहरी गढ़वाल जिला प्रशासन पंचायती चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की सक्रियता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि यह चुनाव लोकतंत्र का उत्सव बनेगा।