डीएम नितिका खंडेलवाल ने किया नामांकन सेंटर का निरीक्षण: व्यवस्थाओं का लिया जायजा

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खंडेलवाल ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों के तहत नरेंद्रनगर विकासखंड के फकोट स्थित नामांकन सेंटर का निरीक्षण किया।
उन्होंने नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री काउंटर, नामांकन पत्र जमा करने के काउंटर, एआरओ और उनके स्टाफ की तैनाती, नो ड्यूज प्रमाणपत्र काउंटर, मतदाता सूची वितरण, मतदान दलों की रवानगी एवं वापसी स्थल, स्ट्रांग रूम, डिस्पैच केंद्र और मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी ने सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था और विभिन्न काउंटरों की स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य को व्यवस्थित, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर बल दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर श्री आशीष घिड़ियाल, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी समेत चुनाव से संबंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इससे पहले जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बुधवार को चंबा के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में बने नामांकन सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, प्राप्ति काउंटर, नो ड्यूज काउंटर, मतदाता सूची वितरण, मतदान दलों की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, डिस्पैच व मतगणना स्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बीडीओ चंबा शाकिर हुसैन को नामांकन प्रक्रिया के लिए खाने-पीने और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समस्त विकासखंडों में सतत निगरानी रखी जा रही है।