केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 श्रद्धालु सोनप्रयाग स्लाइड जोन में फंसे, SDRF ने सुरक्षित निकाला

केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 श्रद्धालु सोनप्रयाग स्लाइड जोन में फंसे, SDRF ने सुरक्षित निकाला
Please click to share News

रुद्रप्रयाग, 3 जुलाई 2025 । उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में मलबा और सड़कें टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग के पास देर रात अचानक मलबा गिरने से केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे 40 से अधिक श्रद्धालु स्लाइड जोन में फंस गए। यह घटना रात करीब 10 बजे की है, जब मलबे ने रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया।

मौके पर मौजूद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित रास्ता बनाकर 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। हालांकि, सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण आवाजाही अब भी बाधित है। SDRF की टीमें लगातार केदारनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाने में जुटी हैं।स्थानीय प्रशासन और SDRF स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य जारी हैं। भारी बारिश के चलते यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories