ब्रेकिंग न्यूज: यमुना नदी में फंसे 11 मजदूरों को SDRF ने सुरक्षित निकाला
विकास नगर 3 जुलाई । आज सुबह यमुना नदी के डाकपत्थर क्षेत्र में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण 11 मजदूर और एक ट्रैक्टर नदी के बीच में फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही SDRF डाकपत्थर टीम तुरंत कोतवाली विकास नगर के अंतर्गत बाढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के पास घटनास्थल पर पहुंची।
SDRF ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अत्यंत सावधानी और सुरक्षित तरीके से राहत कार्य संचालित करते हुए, टीम ने नदी के बीच फंसे 11 मजदूरों—जिनमें 4 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल थे—को सकुशल बाहर निकाल लिया।SDRF और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।