ब्रेकिंग: डीएम ने EO नगर पालिका टिहरी का वेतन रोका, चंबा के EO को अतिरिक्त प्रभार

ब्रेकिंग: डीएम ने EO नगर पालिका टिहरी का वेतन रोका, चंबा के EO को अतिरिक्त प्रभार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 03 जुलाई 2025 । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने नगर पालिका परिषद नई टिहरी के अधिशासी अधिकारी (EO) संजय कुमार का जुलाई माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।

यह कार्रवाई नालियों की सफाई में लापरवाही, मानसून सत्र के दौरान मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखने और बिना सूचना मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण की गई है। 29 जून को जिलाधिकारी ने टिहरी शहर का निरीक्षण किया, जहां नालियों की सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई। इस दौरान EO संजय कुमार का मोबाइल फोन स्विच ऑफ था, जबकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था।

जिलाधिकारी ने 12 जून को सभी अधिकारियों को मानसून सत्र में 24 घंटे मोबाइल सक्रिय रखने के निर्देश दिए थे, जिनका पालन न करने पर ईओ संजय कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया। संजय कुमार ने निर्धारित समय में स्पष्टीकरण नहीं दिया और 28 जून से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं।

जिलाधिकारी ने मानसून सत्र में नगर पालिका के कार्यों में बाधा न हो, इसलिए चंबा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रशांत कुमार को नई टिहरी नगर पालिका परिषद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories