विस्तार वानिकी पर प्रभागीय ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

देहरादून। आईसीएफआरई-वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के विस्तार प्रभाग ने “विस्तार वानिकी के लिए रणनीतियाँ” विषय पर एक प्रभागीय स्तरीय ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की। डॉ. चरण सिंह, वैज्ञानिक-एफ ने आयोजन टीम का परिचय कराया और प्रभाग प्रमुख श्रीमती ऋचा मिश्रा ने स्वागत भाषण में संगोष्ठी के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे विचारों के आदान-प्रदान और प्रभावी वानिकी विस्तार रणनीतियों के लिए मंच बताया।
संस्थान की निदेशक डॉ. रेनू सिंह, IFS ने संगोष्ठी का उद्घाटन किया और 80 से अधिक प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विस्तार वानिकी के जलवायु परिवर्तन शमन और आजीविका सृजन में योगदान पर जोर दिया। उन्होंने वन विज्ञान केंद्रों (वीवीके) और सोशल मीडिया के माध्यम से संस्थान के तकनीकी ज्ञान के प्रचार-प्रसार की सराहना की।तकनीकी सत्र में आईसीएआर-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बांके बिहारी ने वानिकी विस्तार की संभावनाओं पर प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का विशेषज्ञों ने समाधान किया।
संगोष्ठी का समापन डॉ. चरण सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजन को सफल बनाने में श्री रामबीर सिंह, श्री लोकिंदर शर्मा, श्री नवीन चौहान, श्री पवन देवशाली, श्री अमित सिंह और श्री पुष्कर सिंह का योगदान सराहनीय रहा।