त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद टिहरी में विभिन्न पदों पर दूसरे दिन कुल 1231 नामांकन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद टिहरी में विभिन्न पदों पर दूसरे दिन कुल 1231 नामांकन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विकास खंड क्षेत्रांतर्गत आज गुरुवार 3 जुलाई 2025 को द्वितीय दिन सदस्य ग्राम पंचायत हेतु 7467 पदों के लिए कुल 225 नामांकन प्रस्तुत किए गए, जिनमें भिलंगना और चंबा 28-28, देवप्रयाग 13, जाखणीधार 3, जौनपुर 80, कीर्तिनगर 35, नरेंद्रनगर 17, प्रतापनगर 15 और थौलधार में 6 नामांकन शामिल है।

प्रधान ग्राम पंचायत के 1049 पदों हेतु कुल 681 नामांकन प्रस्तुत किए गए, जिनमें विकासखंड भिलंगना 84, चंबा 53, देवप्रयाग 86, जाखणीधार 65, जौनपुर 100, कीर्तिनगर 108, नरेंद्रनगर 39, प्रतापनगर 113 और थौलधार में 33 नामांकन प्राप्त हुए।

सदस्य क्षेत्र पंचायत के 352 पदों हेतु कुल 290 नामांकन प्रस्तुत किए गए, जिनमें विकासखंड भिलंगना 30, चंबा 24, देवप्रयाग 28, जाखणीधार 23, जौनपुर 42, कीर्तिनगर 47, नरेंद्रनगर 17, प्रतापनगर 55 और थौलधार में 24 नामांकन प्राप्त हुए। वही सदस्य जिला पंचायत के 45 पदों हेतु 35 नामांकन प्रस्तुत किए गए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories