राज्यपाल ने आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा की, “आपदा सखी योजना” और “भूदेव एप” की सराहना

राज्यपाल ने आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा की, “आपदा सखी योजना” और “भूदेव एप” की सराहना
Please click to share News

देहरादून 04 जुलाई, 2025। शुक्रवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) की अध्यक्षता में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। टिहरी जनपद से जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए।

बैठक में आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव उपाय, मॉक ड्रिल, मानसून/चारधाम डेली रिपोर्टिंग, चेतावनी प्रणाली, भूदेव एप, जलभराव की रोकथाम, आपदा सखी योजना, बाढ़ की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, जन-जागरूकता अभियान जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

राज्यपाल ने “आपदा सखी योजना” को अभिनव पहल बताते हुए कहा कि आपदाओं को समस्या नहीं, चुनौती मानते हुए सभी अधिकारी न्यूनतम रिस्पांस टाइम के साथ समर्पित भाव से कार्य करें। उन्होंने सुझाव दिया कि इस योजना को बेटियों, एनएसएस और एनसीसी से भी जोड़ा जाए। साथ ही आपदा प्रबंधन के अनुभवों पर पुस्तक लेखन और उसके प्रचार की बात कही ताकि देश-दुनिया इससे सीख ले सके।

राज्यपाल ने विभागीय समन्वय, सामाजिक सहभागिता और आपदा प्रबंधन की आधारभूत सामग्री के दस्तावेजीकरण पर विशेष बल दिया।

टिहरी में तैयारियां पूर्ण: DM ने दी जानकारी

बैठक में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने बताया कि टिहरी जनपद में मानसून को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

  • सभी चार राष्ट्रीय राजमार्ग, 17 राज्य मार्ग, और अधिकांश जिला मार्ग सुचारू हैं।
  • पाँच ग्रामीण मार्गों को खोलने की कार्यवाही प्रगति पर है।
  • 145 भूस्खलन संभावित स्थलों पर JCB मशीनें तैनात कर उन्हें पोर्टल पर मैप किया गया है ताकि तत्काल प्रतिक्रिया दी जा सके।
  • सीमांत एवं दूरस्थ क्षेत्रों में तीन माह का राशन पहले ही भेजा जा चुका है।
  • जुलाई से सितंबर के बीच प्रसव वाली महिलाओं को चिह्नित कर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
  • संवेदनशील क्षेत्रों के 24 ग्रामीण परिवार और नई टिहरी के 07 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ए.के. सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोज बिष्ट, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित आनंद, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories