भ्रष्टाचार पर डीएम ने दिखाई सख्ती: भिलंगना में अदेयता प्रमाण पत्र के नाम पर धन वसूली, संबंधित कार्मिक निर्वाचन कार्यों से हटाए गए

टिहरी गढ़वाल, 4 जुलाई 2025 । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के तहत अदेयता प्रमाण पत्र जारी करने के दौरान भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) श्रीमती नितिका खंडेलवाल के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने बताया कि सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के आधार पर भिलंगना विकास खंड में नियुक्त कुछ कार्मिकों द्वारा प्रत्याशियों से 50, 100 व 150 रुपये की अवैध वसूली किए जाने की सूचना मिली।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि जिला पंचायत बोर्ड द्वारा अदेयता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मात्र ₹50 का शुल्क निर्धारित है, जो नियमानुसार जिला पंचायत की निर्धारित मद में जमा किया जाता है। लेकिन संबंधित कार्मिकों द्वारा क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत से जुड़े प्रमाण पत्रों के नाम पर मनमानी धनराशि वसूलना भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है।
प्रकरण का संज्ञान लेते हुए दोषी पाए गए कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्यों से हटा दिया गया है। साथ ही इस मामले की जांच के लिए एक अधिकारी को नामित करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। समस्त खंड विकास अधिकारियों को इस विषय में सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला मैजिस्ट्रेट ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी इस प्रकार की अनियमितता सामने आए तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।