जिलाधिकारी ने रेंडमाइजेशन प्रक्रिया का लिया जायजा, प्रथम चरण में बनीं मतदान पार्टियाँ

जिलाधिकारी ने रेंडमाइजेशन प्रक्रिया का लिया जायजा, प्रथम चरण में बनीं मतदान पार्टियाँ
Please click to share News

9972 कार्मिकों में से 3041 महिलाएँ, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को लेकर तैयारियाँ पूर्ण

टिहरी गढ़वाल । जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के तहत मतदान कार्मिकों के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी कुसुम ने जानकारी दी कि यह प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से तीन चरणों में पूरी की जाती है।

  • प्रथम चरण में पीठासीन अधिकारी (पीओ) तथा मतदान अधिकारी (पीओ–1, 2, 3, 4, 5) का रैंडम चयन किया जाता है।
  • द्वितीय चरण में इन अधिकारियों को मिलाकर पोलिंग पार्टियाँ गठित की जाती हैं।
  • तृतीय चरण में प्रत्येक पोलिंग पार्टी को संबंधित मतदान केंद्र पर तैनात किया जाता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के नौ विकास खण्डों के लिए निर्वाचन कार्य संपादन हेतु कुल 9972 कार्मिकों का डेटा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर में फीड किया गया, जिनमें 3041 महिला कर्मचारी भी सम्मिलित हैं।

प्रथम रेंडमाइजेशन के तहत 10 प्रतिशत रिजर्व सहित मतदान पार्टियों का गठन पूरा हो चुका है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी सहित कुल पाँच मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वरुणा अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल, डीपीआरओ एम.एम. खान, तथा डीडीओ मोहम्मद असलम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह प्रक्रिया चुनाव की पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुचारु संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories