ब्रेकिंग: डोबरा चांठी के पास पिकअप वाहन खाई में गिरा, SDRF ने चालक को खाई से सुरक्षित निकाला

ब्रेकिंग: डोबरा चांठी के पास पिकअप वाहन खाई में गिरा, SDRF ने चालक को खाई से सुरक्षित निकाला
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 05 जुलाई 2025 । आज तड़के करीब 12:20 बजे डोबराचांठी के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

पुलिस चौकी कोटी कॉलोनी से मिली सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में SDRF की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। रात्रि के अंधेरे और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद SDRF और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वाहन में सवार एकमात्र व्यक्ति, चालक रमेश रावत (35 वर्ष, निवासी ग्राम डांग, भल्डियाना, टिहरी गढ़वाल) को SDRF ने गहरी खाई से सुरक्षित निकाल लिया। चालक को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

SDRF के इस त्वरित और साहसिक प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories