पंचायत चुनाव: जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मिला प्रथम प्रशिक्षण, चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के दिए दिशा-निर्देश

पंचायत चुनाव: जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मिला प्रथम प्रशिक्षण, चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के दिए दिशा-निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 5 जुलाई 2025। जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को खेल विभाग सभागार (निकट विकास भवन) में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।

नितिका खंडेलवाल, जिला मजिस्ट्रेट टिहरी

कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की विस्तृत जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) श्रीमती नितिका खंडेलवाल ने बताया कि जनपद में 18 जोन और 81 सेक्टर गठित किए गए हैं। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को साइट विजिट, रूट चार्ट तैयार करने, मतदान केंद्रों की सुविधाओं की जांच, और आकस्मिक योजना के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि छोटी समस्याओं का समाधान स्थल पर ही करें।

उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेटों से स्वतंत्र बैठकें आयोजित कर टीम को दिशा-निर्देश देने, गंभीर स्थितियों की तत्काल रिपोर्टिंग, तथा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से नियमित संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए।

निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि चुनाव प्रक्रिया को गंभीरता से लिया जाए। आयोग की गाइडलाइन और प्रशिक्षण पुस्तिका का समुचित अध्ययन आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई अधिकारी ड्यूटी में लापरवाह पाया गया तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अंत में उन्होंने सभी को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं।

निर्वाचन की विस्तृत जानकारी दी गई

डीपीआरओ/मास्टर ट्रेनर एम.एम. खान ने मतदान के दिन सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की भूमिका, मतदान दलों की रवानगी, सामग्री जांच, और मतदेय स्थलों पर व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी में:

  • 7467 पद – सदस्य ग्राम पंचायत
  • 1049 पद – प्रधान ग्राम पंचायत
  • 351 पद – सदस्य क्षेत्र पंचायत
  • 45 पद – सदस्य जिला पंचायत

के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए 1106 मतदान केंद्र और 1301 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

मतदान की सूचना समय पर देने के निर्देश

कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी बृजेश गुप्ता ने सभी को कंट्रोल रूम के नंबर, मेल आईडी और व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रारंभ होने की सूचना सुबह 8 बजे तक दी जाए और प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की सेक्टरवार रिपोर्टिंग की जाए।

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन अनिवार्य

मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी ने बताया कि मतदान के 48 घंटे पूर्व से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। धार्मिक स्थलों का उपयोग, बिना अनुमति सभा/जुलूस, और इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन पर सख्त रोक होगी। उन्होंने मतदान समाप्ति के बाद मतपेटियों की सुरक्षित सीलिंग और स्ट्रांग रूम में जमा करने की प्रक्रिया की जानकारी भी साझा की।

प्रशिक्षण के दौरान 02 जोनल व 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पुनरावृत्ति न करने के निर्देश दिए।

उपस्थित रहे अधिकारी

प्रशिक्षण कार्यशाला में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार, मंजू राजपूत, आशीष घिल्डियाल, नीलू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


📌 टिहरी जिला प्रशासन संकल्पित है कि पंचायत चुनाव 2025 पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुरक्षा के साथ संपन्न कराए जाएंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories