सीडीओ ने पंचायत चुनाव स्क्रूटनी प्रक्रिया को लेकर ली महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक

टिहरी गढ़वाल 05 जुलाई, 2025 । त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2025 के अंतर्गत रविवार, 06 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में स्क्रूटनी प्रक्रिया से संबंधित वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्क्रूटनी एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसके सभी निर्णय संबंधित आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) एवं एआरओ (सहायक रिटर्निंग ऑफिसर) द्वारा लिए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करें और प्राप्त आपत्तियों का समयबद्ध व नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा स्क्रूटनी प्रक्रिया की विस्तृत प्रस्तुति PPT के माध्यम से दी गई, जिसमें सभी चरणों की जानकारी साझा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री पुष्पेंद्र चौहान, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री एम.एम. खान, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री विजय तिवारी सहित जनपद के सभी विकासखंडों से आरओ, एआरओ एवं निर्वाचन कार्यों में संलग्न अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए।
इस बैठक का उद्देश्य स्क्रूटनी प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना रहा, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और विश्वसनीयता बनी रहे।