पुलिस लाइन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी संपन्न, 26 कार्मिक हुए सम्मानित

पुलिस लाइन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी संपन्न, 26 कार्मिक हुए सम्मानित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 जुलाई 2025 । आज पुलिस लाइन चंबा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में कार्मिकों की समस्याएं सुनी गईं और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 पुलिस कार्मिकों को “एम्प्लॉयी ऑफ द मंथ” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

गोष्ठी में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अराजक तत्वों पर नजर रखने और निष्पक्षता से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही, ग्राम प्रहरियों द्वारा बंद घरों की निगरानी सुनिश्चित करने की बात कही गई।

फोरेंसिक प्रभारी म0उ0नि0 हेमलता ने फोरेंसिक क्राइम किट की जानकारी दी। श्री रविंद्र सिंह चौहान ने iRAD पोर्टल के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की प्रक्रिया साझा की। इसमें दुर्घटना पीड़ितों को 1.5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा भी शामिल है।

CO टिहरी श्रीमती ओशिन जोशी ने CCTNS प्रणाली की समीक्षा की। NDPS एक्ट के तहत नशे के खिलाफ कार्यवाही, सीएम हेल्पलाइन, वरिष्ठ नागरिक पोर्टल व अन्य शिकायत पोर्टलों पर लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए।

गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी, सीओ टिहरी, सीओ चंबा, सीओ नरेंद्रनगर सहित समस्त थाना व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories