जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा वृक्षारोपण अभियान का सफल आयोजन

टिहरी गढ़वाल 10 जुलाई 2025 । माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल ने आज ढाईजर (निकट बुडोगी ग्राम), नई टिहरी में दो घंटे का वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया। इस अभियान में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 100 पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम में श्री मोहम्मद याकूब (सीनियर सिविल जज), श्री मिथिलेश पाण्डेय (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), सुश्री आफिया मतीन (अपर सिविल जज, सीनियर डिवीजन), श्री आलोक राम त्रिपाठी (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), श्री शैलेन्द्र कुमार यादव (अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, कीर्तिनगर), श्री रतनमणि थपलियाल (चीफ लीगल एड डिफेंस कॉउंसिल), श्री राजपाल सिंह मिंया (रिटेनर अधिवक्ता), श्री अमित उपाध्याय (असिस्टेंट लीगल डिफेंस कॉउंसिल), अधिकार मित्रगण श्री राकेश उनियाल, श्री मयंक भट्ट, श्री देव सिंह नेगी, श्री राजेंद्र नेगी, श्री अशलम बेग, सुश्री संगीता रावत, सुश्री संगीता नकोटी, सुश्री रीता भंडारी, सुश्री आशा धनोला, सुश्री शकुंतला तड़ियाल, सुश्री अनिता, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित रहे।
सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि जुलाई माह में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में 1,000 पौधों का रोपण विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। यह अभियान वन विभाग और उद्यान विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में सभी न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि सामुदायिक जागरूकता और सहभागिता को भी प्रोत्साहित करेगी।