पंचायत चुनाव: कांग्रेस बोली विपक्षी नामांकन रद्द कर लोकतंत्र का गला घोंटा गया

पंचायत चुनाव: कांग्रेस बोली विपक्षी नामांकन रद्द कर लोकतंत्र का गला घोंटा गया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 10 जुलाई 2025 । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में टिहरी जिले के वार्ड नंबर 29 अखोड़ी और वार्ड नंबर 10 भूत्सी में नामांकन पत्रों के कथित अवैध निरस्तीकरण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने सत्ताधारी भाजपा और निर्वाचन अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।

राकेश राणा जिलाध्यक्ष कांग्रेस

नई टिहरी कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं और प्रभावित प्रत्याशियों ने दावा किया कि सत्ता पक्ष के दबाव में निर्वाचन अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर लोकतंत्र की हत्या की है।
ये है विवाद का केंद्र:
पंचायत निर्वाचन की समय-सारणी के अनुसार, 4 और 5 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। 8 जुलाई को जांच के बाद वैध प्रत्याशियों को स्वीकृति रसीद दी गई थी। नियमों के मुताबिक, इसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होनी थी। लेकिन, कांग्रेस का आरोप है कि रिटर्निंग अधिकारी ने सत्ताधारी दल के दबाव में 9 जुलाई की रात को अखोड़ी वार्ड से 7 प्रत्याशियों—उमेश सिंह, बुद्धि सिंह, पवन सिंह, प्रताप सिंह, अंबिका, सुमन नैथानी और अजय सिंह—के नामांकन पत्र अवैध रूप से निरस्त कर दिए।
इन प्रत्याशियों के खिलाफ आपत्ति थी कि उनके नाम पंचायत और स्थानीय निकाय निर्वाचक नामावली में दर्ज हैं, और उन्होंने निकाय चुनाव में मतदान किया था। यही आपत्ति भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सोना देवी के खिलाफ भी थी, लेकिन उनकी शिकायत को अनसुना कर उनका नामांकन वैध घोषित किया गया।
वहीं, वार्ड नंबर 10 भूत्सी से प्रत्याशी श्रीमती सीता देवी का नामांकन भी एक कथित फर्जी आपत्ति के आधार पर रद्द किया गया। आपत्ति में कहा गया कि उनका सहकारी समिति का नोड्यूज प्रमाणपत्र फर्जी है, जबकि प्रत्याशी का दावा है कि प्रमाणपत्र पूरी तरह वैध था।
कांग्रेस का आरोप:
पत्रकार वार्ता में प्रभावित प्रत्याशी पवन सिंह, बुद्धि सिंह, उम्मेद सिंह, अंबिका, सुमन नैथानी, विमला देवी, अजय सिंह और सीता देवी ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी ने सत्ताधारी दल के इशारे पर उनके नामांकन रद्द किए।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा, “भाजपा हार के डर से खरीद-फरोख्त और असंवैधानिक तरीकों का सहारा ले रही है। यह लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है।” प्रत्याशियों ने ऐलान किया कि वे इस अन्याय के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और जनता के बीच भी इस मुद्दे को उठाएंगे। कांग्रेस ने इस मामले को अदालत में ले जाने और जनता के बीच कथित साजिश को उजागर करने की योजना बनाई है।
वार्ता में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीना सजवान, पीसीसी सदस्य अखिलेश उनियाल, देवेंद्र नौटियाल, सकलाना ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र सिंह बिष्ट, गब्बर सिंह रावत, शोभन सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories