टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ढालवाला में शिविर आयोजित

100 एक्स-रे प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित
टिहरी गढ़वाल, 10 जुलाई 2025 । “टीबी मुक्त भारत अभियान” के तहत गुरुवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर, ढालवाला (टिहरी गढ़वाल) में एक विशेष टीबी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. जितेन्द्र भंडारी ने उपस्थित लोगों को क्षय रोग (टीबी) को जड़ से समाप्त करने की शपथ दिलाई।
शिविर का उद्देश्य टीबी के संभावित मामलों की शीघ्र पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करना था। इस दौरान विशेष रूप से वल्नरेबल पॉपुलेशन (संवेदनशील आबादी) पर ध्यान केंद्रित करते हुए, प्रतिदिन 100 एक्स-रे किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
शिविर में डॉ. अमित केसरवानी (एमओ), भूपेंद्र नेगी (एसटीएलएस), सुब्रत गुसाईं (एसटीएस), महेंद्र नेगी (टीबीएचवी), एवं एक्स-रे टेक्नीशियन धीरज समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नियमित जांच और जागरूकता से ही टीबी पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। भविष्य में इस प्रकार के और भी शिविर आयोजित कर जनमानस को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।