सुनीता भट्ट और गजेंद्र राणा का गढ़वाली गीत ‘हिट सरूली’ बटोर रहा वाहवाही

देहरादून, 12 जुलाई 2025 । गढ़वाली लोक संगीत को नया रंग देता गीत ‘हिट सरूली’ संगीत प्रेमियों के बीच छा गया है। उभरती गायिका सुनीता भट्ट और मशहूर लोकगायक गजेंद्र राणा की जोड़ी ने इस गीत में अपनी मधुर आवाज से उत्तराखंडी संस्कृति को जीवंत किया है।
सुनीता और गजेंद्र ने मिलकर इस गीत में पहाड़ी जीवन की सादगी और प्रेम को बखूबी पेश किया है। ‘हिट सरूली’ के बोल और संगीत पारंपरिक शैली को आधुनिक अंदाज के साथ जोड़ते हैं, जो हर वर्ग के श्रोताओं को पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर गीत की खूब तारीफ हो रही है, और इसका म्यूजिक वीडियो, जिसमें पहाड़ों की सुंदरता झलकती है, दर्शकों को लुभा रहा है। सुनीता ने इसे अपने करियर का अहम पड़ाव बताया, जबकि गजेंद्र ने इसे सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने वाला कदम करार दिया।
‘हिट सरूली’ विभिन्न म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। यह गीत उत्तराखंडी संगीत के प्रेमियों के लिए एक शानदार उपहार है।