ब्रेकिंग न्यूज़: लछमोली में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो श्रद्धालुओं की मौत

टिहरी गढ़वाल 12 जुलाई 2025 । आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कीर्तिनगर के पास बागवान शराब के ठेके से करीब 400 मीटर ऋषिकेश की दिशा में हुआ, जहां एक टाटा 407 (वाहन संख्या UK14CA-0219) ने रॉन्ग साइड से आकर सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक (वाहन संख्या PB23AA-9869) को जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक सवार दोनों युवक —
- मनप्रीत सिंह (28 वर्ष), पुत्र लखवीर सिंह, निवासी ग्राम चरवकला, थाना राजपुरा, जिला पटियाला।
- गुरदीप सिंह (22 वर्ष), पुत्र विंदर सिंह, निवासी ग्राम पोला, थाना एवं जिला पटियाला —
हेमकुंड साहिब से दर्शन कर ऋषिकेश लौट रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों श्रद्धालु टाटा 407 के नीचे आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। शवों को एम्बुलेंस द्वारा बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर शवदाह गृह भेजा गया है। मृतकों के परिजन एवं परिचित मौके पर मौजूद हैं।
दुर्घटना का कारण ट्रक चालक द्वारा रॉन्ग साइड से वाहन चलाना बताया जा रहा है। ट्रक चालक की पहचान रामकिशोर पुत्र नंदकिशोर, निवासी ग्राम बिद्याणी, थाना यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है, जो ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा था।
पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाना लाकर सुरक्षित रखा है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।