ब्रेकिंग न्यूज़: पंचायत चुनाव सिंबल आवंटन प्रक्रिया पर 14 जुलाई 2 बजे तक रोक

देहरादून, 13 जुलाई 2025 । उत्तराखंड में पंचायत चुनाव 2025 को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सिंबल आवंटन प्रक्रिया पर 14 जुलाई 2025 की दोपहर 2 बजे तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय नैनीताल हाईकोर्ट में लंबित रिट याचिका संख्या 503 (एमबी) 2025 के संबंध में पारित आदेश और स्थिति स्पष्ट करने हेतु दायर प्रार्थना-पत्र के चलते लिया गया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में 28 जून 2025 को जारी अधिसूचना में सिंबल आवंटन की तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गई थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया अस्थायी रूप से रोक दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी जिलाधिकारियों व जिला निर्वाचन अधिकारियों को सूचित कर कार्यवाही स्थगित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
यह निर्णय आगामी पंचायत चुनावों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों और संबंधित अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण है। अब सभी की नजर 14 जुलाई को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी है।