‘शौर्य दिवस’ समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

‘शौर्य दिवस’ समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 जुलाई 2025। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आगामी 26 जुलाई को मनाए जाने वाले ‘शौर्य दिवस’ (कारगिल विजय दिवस) की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य विभाजन के साथ सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर वीरों को श्रद्धांजलि देने हेतु भव्य आयोजन किए जाएं, जिससे नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना सशक्त हो। उन्होंने जनपद मुख्यालय के साथ-साथ सभी विकासखंडों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश देते हुए विशेष रूप से युद्ध स्मारक की साफ-सफाई, पेयजल, बैंड-बाजे, सलामी, वीआईपी आगमन व्यवस्था तथा वीर नारियों और आश्रितों के सम्मान की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा।

शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि शौर्य दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रैलियों का आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि छात्र-छात्राएं भी इस गौरवशाली दिवस से जुड़ सकें। वहीं नगरपालिका को युद्ध स्मारकों और आयोजन स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सी.बी. पुन (से.नि.) ने जानकारी दी कि परंपरा अनुसार शहीदों की स्मृति में उनके परिवारजनों – वीर नारियों एवं आश्रितों को आमंत्रित किया जाएगा, जिनके लिए वाहन सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में एडीएम ए.के. सिंह, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, सीओ ओशिन जोशी, एआरटीओ सतेंद्र राज, सैनिक कल्याण विभाग से कप्तान बलवंत सिंह रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories