पंचायत चुनाव में धांधली पर गरजी कांग्रेस, की कड़ी नाराजगी जाहिर

पंचायत चुनाव में धांधली पर गरजी कांग्रेस, की कड़ी नाराजगी जाहिर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 15 जुलाई 2025 । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा और राज्य निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मंगलवार को नई टिहरी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में कई अनियमितताएं सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में विपक्षी दलों के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए जा रहे हैं, जिससे निष्पक्ष चुनाव पर सवाल खड़े हो गए हैं।

विधायक नेगी ने बताया कि पंचायतों का कार्यकाल आठ महीने पहले ही समाप्त हो गया था, लेकिन सरकार और निर्वाचन आयोग ने समय पर चुनाव नहीं कराए। अब जब प्रदेश में चतुर्मास शुरू हो चुका है, भारी बारिश और आपदा का खतरा है, चारधाम और कांवड़ यात्रा चल रही है, ऐसे समय में चुनाव कराए जा रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा प्रभावित हो रही है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची और पदों के आरक्षण में भी गड़बड़ियां की गई हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को चक्रानुक्रम के आधार पर आरक्षण से वंचित कर दिया गया। इसके विरोध में कई लोग न्यायालय भी पहुंचे हैं और मामला अब सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

नामांकन प्रक्रिया को लेकर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के बाद वैध घोषित किए गए थे, उन्हें अगले दिन नोटिस भेजकर नामांकन निरस्त कर दिया गया, जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के नाम दो-दो मतदाता सूचियों में होने के बावजूद उनके पर्चे स्वीकार कर लिए गए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष भूमिका नहीं निभा रहा है और सरकार के दबाव में काम कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय ने जिस सर्कुलर को असंवैधानिक बताया, उसके बाद भी चुनाव अधिकारियों द्वारा भाजपा प्रत्याशियों को नियमों से छूट दी जा रही है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने की मांग की है।

प्रेस वार्ता में विधायक विक्रम सिंह नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा रावत, शहर अध्यक्ष अनीता रावत, नगर पालिका सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवीन सेमवाल, सोबन सिंह कुमाई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories