मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति से जखोली में छात्राएं हो रही लाभान्वित

रुद्रप्रयाग, 15 जुलाई । राजकीय महाविद्यालय, जखोली (रुद्रप्रयाग) में “मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना” का सफल संचालन शैक्षणिक सत्र 2023-24 से किया जा रहा है। यह योजना उत्तराखंड शासन और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु संचालित की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक बेटियाँ आत्मनिर्भर बन सकें।
इस योजना के तहत बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली वे छात्राएं, जिन्होंने इंटरमीडिएट में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों और महाविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान पाया हो, वे पात्र मानी जाएँगी। साथ ही, बी.ए. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की वे छात्राएं जिन्होंने 60% या अधिक अंक अर्जित किए हों, तथा स्नातकोत्तर (PG) स्तर पर द्वितीय वर्ष में प्रवेशित छात्राएं जिन्होंने प्रथम वर्ष में 60% या अधिक अंक प्राप्त किए हों, वे भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
महाविद्यालय प्रशासन ने सभी नवागंतुक छात्राओं से आह्वान किया है कि वे बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेकर इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लें और राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल से अपने शैक्षिक भविष्य को उज्जवल बनाएं।
यह योजना छात्राओं को आर्थिक संबल देने के साथ-साथ शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम बनकर उभर रही है। महाविद्यालय ने अपील की है कि छात्राएं समय से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर इस लाभकारी योजना से जुड़ें।