चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों को मतदान से वंचित रखने पर प्राथमिक शिक्षक संघ नाराज

कहा- मतदान सबका अधिकार, कार्मिकों के लिए हो विशेष व्यवस्था
टिहरी गढ़वाल, 18 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को मतदान से वंचित किए जाने पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, टिहरी गढ़वाल ने गहरी नाराजगी जताई है। संघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इस विषय में त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन न हो।
संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी और महामंत्री विजेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, जिसे अनुच्छेद 326 द्वारा सुनिश्चित किया गया है। परंतु, पंचायत चुनावों में बड़ी संख्या में नियुक्त शिक्षक और अन्य कार्मिक ड्यूटी के चलते स्वयं मतदान नहीं कर पा रहे हैं।
शिक्षक नेताओं ने गढ़ निनाद को बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में योगदान देने वाले कर्मचारियों के मताधिकार की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि उन्हें स्वयं के मतदान केंद्र पर वोट डालने की सुविधा नहीं दी जा सकती, तो उनके लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि वे भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभा सकें।