टिहरी पालिका स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले में तीसरे स्थान पर

टिहरी पालिका स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले में तीसरे स्थान पर
Please click to share News

लेकिन 20 से 50 हजार की जनसंख्या वर्ग में प्रथम

टिहरी गढ़वाल। भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नगर पालिका परिषद टिहरी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई स्तरों पर उल्लेखनीय रैंकिंग प्राप्त की है। टिहरी ने ऑल इंडिया स्तर पर 708वीं, राज्य स्तर पर 23वीं, जिला स्तर पर तीसरी, तथा 20 से 50 हजार की जनसंख्या वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है।

नगर पालिका परिषद टिहरी ने प्रारंभ से ही स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी रहने का प्रयास किया है। वर्ष 2024 की इस सफलता के पीछे पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत का दूरदर्शी नेतृत्व, अधिशासी अधिकारी श्री संजय कुमार एवं सफाई निरीक्षक श्री आशीष तोपवाल के सतत निगरानी व टीम भावना के विशेष प्रयास प्रमुख रहे हैं।

अब, स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को ध्यान में रखते हुए पालिका ने नई योजनाओं और संकल्पों के साथ आगे बढ़ने की तैयारी कर ली है। अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में, सभी माननीय सभासदगणों, पालिका कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडलों एवं नागरिकों के सहयोग से यह संकल्प लिया गया है कि आगामी मूल्यांकन में टिहरी को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी एक स्वच्छ और आदर्श नगर के रूप में स्थापित किया जाएगा।

नगर पालिका परिषद टिहरी का यह मास्टर प्लान केवल रैंकिंग में सुधार तक सीमित नहीं, बल्कि नगर को स्वस्थ, स्वच्छ, सुंदर और सतत विकासशील बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। यह मुहिम संपूर्ण टिहरीवासियों की सहभागिता से ही सफल हो सकती है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories