पर्यावरण मित्रों को वितरित की गई स्वास्थ्य व स्वच्छता किट: पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित

टिहरी, गढ़वाल 18 जुलाई 2025 । मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोहण योजना के तहत नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की स्वच्छता व्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहे पर्यावरण मित्रों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता किट वितरित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत ने की। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित कर्मचारियों से अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया और कहा कि “स्वस्थ कर्मचारी ही स्वच्छ शहर का निर्माण कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी अपील की कि स्वच्छता कार्य करते समय स्वयं की स्वच्छता और सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जाए।
सभा में मौजूद पालिका के माननीय सभासदों – विजय कठैत, प्रवेश चौहान, नवीन सेमवाल, सीमा नेगी, मधु भट्ट, रितु भूषण स्नेही और मानवेन्द्र सिंह रावत ने भी पर्यावरण मित्रों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके स्वास्थ्य की रक्षा के प्रति सजग रहने का आग्रह किया।
इस अवसर पर पालिका के प्रधान सहायक बिहारी लाल शाह, वरिष्ठ सहायक शिव सिंह सजवाण, लक्ष्मण रावत, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, सफाई प्रभारी राजेश, सुशील और महीपाल समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यावरण मित्रों में सोनी, बिरेंद्र, जॉनी, राजकुमार, अनीता, राजेश्वरी सहित अन्य ने प्रतिभाग किया। जीरो वेस्ट संस्था से लविका नेगी ने भी सहभागिता की।