नीलकंठ यात्रा की व्यवस्थाओं का डीएम पौड़ी ने लिया जायज़ा– श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शुक्रवार को नीलकंठ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, पुलिस प्रबंधन आदि व्यवस्थाओं का गहन जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कांवड़ मेला सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है और किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। यात्रा की सफलता व सुरक्षा हेतु सभी विभाग समन्वय से कार्य कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पीपलकोटी–दियूली पार्किंग, पुलिस चेक पोस्ट, भंडारे, मेडिकल रिलीफ प्वाइंट और शौचालयों की स्थिति देखी। उन्होंने भंडारा संचालकों को स्वच्छता बनाए रखने, मेडिकल प्वाइंट पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और डॉक्टरों के ठहराव की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बिजली आपूर्ति पर शिकायत मिलने पर उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि शटडाउन की पूर्व सूचना प्रशासन को दें और मेंटेनेंस समयबद्ध तरीके से करें। साथ ही, सीसीटीवी, वायरलेस संचार, मेला कंट्रोल रूम, खोया-पाया केंद्र और पुलिस चौकी की स्थिति की भी जानकारी ली। पुलिस विभाग द्वारा अब तक 100 से अधिक श्रद्धालुओं को परिजनों से मिलवाया जा चुका है।
डीएम ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जन सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रस्ताव जिला योजना में भेजें। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को जलपान वितरित कर व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।
निरीक्षण में एसडीएम यमकेश्वर अनिल चन्याल, सीओ तुषार सिंह बोरा, ईओ अंकित राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।